किसान प्रशिक्षण केंद्र आरसीएफ नागपूर द्वारा वर्धा जिले के महिला किसानों के लिए 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्धा जिले के कुल 24 महिला किसानों ने भाग लिया। डॉ.गजानन मालवी (प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय नागपूर) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और विलास पाटिल (मुख्य प्रबंधक), नितिन पानजाडे (क्षेत्रीय प्रभारी नागपूर) , पवन भारशंकर (प्रबंधक नागपूर) , सुयोग देशमुख (जिला प्रभारी वर्धा), प्रवीन सरनाईक (वरिष्ठ अधिकारी वित्त) उपस्थित थे ।इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि, बागवानी और पशुपालन के विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों और विशेषज्ञों ने भाग लिया और निम्नलिखित विषयों पर किसानों को मार्गदर्शन दिया:1. गेहूं, चना, कपास, सोयाबीन, तुअर जैसी विभिन्न फसलों की उन्नत खेती और प्रबंधन तकनीक।2. एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन।3. डेयरी फार्मिंग और मवेशियों में बांझपन के मुद्दे। 4. मृदा स्वास्थ्य का महत्व और रासायनिक उर्वरकों का विवेकपूर्ण उपयोग। 5. आरसीएफ उर्वरक उत्पादों का महत्व।

6. कीटनाशकों और उर्वरकों की सुरक्षित हैंडलिंग पर जागरूकता। 7. नैनो यूरिया, पीएमएसकेएस, एक राष्ट्र एक उर्वरक योजनाओं के बारे में जानकारी। 8. प्रोम , पिडीएम , एफओएम , सल्फर लेपित यूरिया (गोल्ड यूरिया) के जानकारी तथा गोल्ड यूरिया और आर.सी.एफ पर आधारित चित्रफीत प्रशिक्षनार्थियों को दिखाई गई I

9. महिला किसानो को मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला का दौरा किया गया I आर.सी.एफ के सभी अधिकारीयों ने समापन कार्यक्रम के दौरान भाग लिया और किसानों के साथ बातचीत की और उनके शंकाओ का समाधान किया । अंत में भाग लेने वाले महिला किसानों से प्रतिक्रिया में महिला किसानो द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के विषय तथा व्याख्याता तथा ठहरने की और खाने की व्यवस्था के बारे में समाधान व्यक्त किया गया और अंत में उनको को प्रमाण पत्र वितरण के साथ 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

 

न्यूज़ सोर्स : ipm