सेंसेड एनजीओ द्वारा संचालित मोहल्ला स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सचिव डॉ. सोनल मेहता ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवक एवं निर्माण समिति धाकड़ समाज के अध्यक्ष श्री राजनीश नागर थे। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, राहुल नागर, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री राजनीश नागर और डॉ. सोनल मेहता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में देश के संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।

सभी उपस्थितों को मिठाइयां वितरित की गईं, जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में सेंसेड एनजीओ के प्रयासों की भी सराहना की गई, जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान करने में जुटा हुआ है।

न्यूज़ सोर्स : ipm