हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी का मुंबई के सिटी अस्पताल में 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरा देश शोक में है। फैंस और बॉलीवुड जगत के लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बप्पी दा का म्यूजिक सफर काफी दिलचस्प रहा, उन्होंने कई बड़े कलाकारों के लिए अपनी खूबसूरत आवाज दी। अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए। लेकिन अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बप्पी लहरी ने किसी स्टार के लिए सबसे अधिक गाने गाए तो वह थे मिथुन चक्रवर्ती।

एक अभिनेता न सिर्फ कोरियोग्राफर की धुन पर डांस करता है बल्कि म्यूजिक का उसमें एक बहुत बड़ा योगदान होता है। मिथुन दा डिस्को डांसर के नाम से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर तो हुए, लेकिन उन्हें डिस्को डांसर के रूप में जिन्होंने अपनी आवाज दी वह थे दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी। बप्पी लहरी और मिथुन चक्रवर्ती की साझेदारी लगभग करीबन 30 से अधिक गाने गाए और म्यूजिक दिया। इन दोनों के अधिकतर गाने हिट हुए। बप्पी लहरी ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए सबसे पहले फिल्म 'सुरक्षा' आवाज दी थी। ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी, जिसमें बप्पी लहरी ने तीन गाने गाए थे।

बप्पी लहरी और मिथुन दा की साझेदारी गजब की रही। मिथुन चक्रवर्ती की 1981 में आई फिल्म 'वारदात' में उन्होंने चार गाने गाए। इसके बाद उन्होंने साल 1982 में फिल्म 'डिस्को डांसर' में अपनी आवाज दी। इस फिल्म के कुछ गाने बप्पी लहरी ने गाए, उसके अलावा सभी गानों का म्यूजिक भी बप्पी दा ने दिया। ये बप्पी लहरी और मिथुन चक्रवर्ती के करियर का सबसे बड़ा और सुपरहिट सॉन्ग माना जाता है। इस फिल्म के गानों ने दोनों के करियर में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा बप्पी दा ने मुद्दत, गुरु, दलाल, आंधी तूफान जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपनी आवाज दी।