रिटर्निंग अधिकारी कामिनी ठाकुर ने निकाली अनूठी मतदाता जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता के लिए परम्परागत साधनों के साथ निकाली अद्भुत बैलगाड़ी रैली। जिसका नेतृत्व स्वयं वारासिवनी की रिटर्निंग अधिकारी कामिनी ठाकुर ने किया और साथ ही अनुभाग का अमला 20 से अधिक बैलगाड़ियों पर संवार होकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचा। नरोड़ी गांव से गुजरते समय आरओ सहित अमला हाथों से तख्तियां दिखाते हुए निकला। साथ ही आगे आगे परम्परागत साजिंदे ढोलकी बजाते हुए निकले मानो कोई अत्यंत आवश्यक आम जनों के लिए सूचना दी जा रही है।