रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार

ओबैदुल्लागंज (संवाददाता) नवरात्रि पर्व की रामनवमी पर नगर के निशिता पेट्रोल टैंक की संचालिका महोदया के द्वारा पंडाल लगाकर छोले हलवा ओर फलहारी नमकीन का प्रसाद वितरण किया जाता है ,, हजारों की संख्या में मातारानी के भक्त रुककर प्रसाद ग्रहण करते है । यह कार्य बिगत 10 वर्षों से राम नवमी नवरात्रि पर्व पर टोल प्लाजा के पास स्थित निशिता पेट्रोल पंप की संचालिका श्रीमती रश्मि सेंगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है ,, इस अवसर पर प्रदीप सेंगर ने बताया कि हमारे द्वारा बिगत 10 वर्षों से इसी पेट्रोल टैंक पर भोपाल हाईवे रोड पर राम नवमी नवरात्रि पर्व पर छोले, हलवा,फलहारी  खिचड़ी आदि प्रसादी का वितरण किया जाता है,,
जिसको मेरी श्रीमती रश्मि सेंगर ओर ,, माताजी उषा सेंगर सहित परिवार के बच्चों द्वारा अपने स्वयं के  हाथों से बनाकर यहां से आने-जाने वाले भक्तों को खुद हमारे द्वारा वितरण भी किया जाता है,, श्रीमती रश्मि सेंगर बताती हैं कि जब वह प्रसाद बनाकर अपने हाथों से वितरण करती हैं तो उनको बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है ,,जैसे माता रानी स्वयं मुझको आशीर्वाद दे रही हैं ,, माताजी श्रीमती ऊषा सेंगर भी बताती है कि हमें अपने हाथों से प्रसाद बनाकर नवरात्रि में भक्तों को वितरण करने में बहुत ही आनंद की अनुभूति होती है । इस अवसर पर भोजपुर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा  सहित भारत पेट्रोलियम के अधिकारी श्री राम कुमार,, टीसी गौरव कौशिक ,, टी.एम आशीष ,, श्रीवास्तव एस.ओ भी उपस्थित थे ।

           (इनका कहना है)
ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता माखन सिंह परमार,ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की है । परमार ने कहा निशिता पेट्रोल टैंक पर रामनवमी नवरात्रि पर प्रसाद वितरण किया जाता है जिसमे हजारों लोग लाभ लेते है,,क्षेत्र की जनता उन्हे धन्यवाद देती है ।।

(सामाजिक कार्यकर्ता माखन सिंह परमार)

       हमारे द्वारा प्रसाद का वितरण करने से आनंद की अनुभूति होती है इस मानव जीवन में हर व्यक्ति को सामाजिक कार्य के साथ दान पुन्य   करते रहना चाहिए !

(पेट्रोल टैंक संचालक श्रीमति रश्मि सेंगर)

==(इनका कहना है)
निशिता पेट्रोल टैंक द्वारा  इस प्रकार के सामाजिक कार्य से क्षेत्र का नाम तो रोशन होता ही है,,ऐसे कार्यों की सराहना जितनी की जाए उतनी ही कम है ।
    (सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश)

न्यूज़ सोर्स : ipm