गैरतगंज- जल संवाद कर बीना नदी में किया श्रमदान

गैरतगंज - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद गैरतगंज द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत महाकाल सेवा समिति के नेतृत्व में ग्राम सिमरिया के समीप बीना नदी में श्रमदान किया गया. इस अवसर पर चना अभियान परिषद के जिला सामान्य कल्याण सिंह राजपूत , उपस्थित नवांकुर संस्था सदस्य एवं प्रस्फुटन समितियां की सहभागिता रही , टेहरी नैनपुर बंडोली खजुरिया छीरखेडा़ खेड़ा मोहड़ आदि आदि समितियां द्वारा श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया .
वहीं जल चौपाल में विकासखंड समन्वयक दीपचंद मालवी द्वारा उपस्थित लोगों को जल गंगा अभियान अंतर्गत जानकारी दी जिला समन्वयक द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान पर जल चौपाल में श्री राजपूत द्वारा उपलब्ध ग्राम में जल संसाधनों जैसे हुआ बबली नदी तालाब आदि का संरक्षण हम सबको मिलकर करना चाहिए सभी को मार्गदर्शित किया .
इस कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर संस्था महाकाल सेवा समिति से हेमंत गुर्जर मेंटर्स संजीव ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि बबलू अहिरवार हरनाम सिंह लोधी रमाकांत शर्मा राजकुमार चादर मोहन सिंह प्रदीप पटेल नवल गौर विनय गुर्जर गोपाल हरेश विमलेश निखिल अमर ठाकुर गोलू राठौड़ नरेंद्र गंगा राम त्रिपाठी हनुमत नवल अहिरवार देवी गौर आदि उपस्थित रहे सभी को पानी बचाओ का संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम का आभार हेमंत गुर्जर द्वारा किया गया.