रामगोपाल साहू बरिष्ठ पत्रकार 
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) 3 अप्रैल को प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकाशखण्ड ओबेदुल्लागंज के आजीविका भवन में ,,मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत रायसेन के निर्देशानुसार जल सम्बर्धन अभियान अंतर्गत बैठक की गई,, बैठक में जल के महत्व को बताया गया जल के बचाब हेतु क्या क्या कार्य करने चाहिए बैठक में जानकारी दी गई    नदियां बचाओ के बारे में बताया गया,,इसके साथ इंटरगिरेटेट फार्मिंग कलस्टर के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई,,जिसमें ग्रामो में इंटरगिरेटेट फार्मिंग कलस्टरो को विकसित करने पर जोर दिया गया,, बैठक में विकासखंड क्षेत्र के  ग्रामो में गठित समूहों की महिलाये,,आजीविका मिशन के विकासखण्ड प्रवंधक जितेंद्र चतुर्वेदी,, सहायक विकासखण्ड प्रवंधक निधि चौहान,, सहायक विकासखण्ड प्रवंधक संजय नामदेव,,सहायक विकासखण्ड प्रवंधक जया व्यास एवं आजीविका मिशन विकासखण्ड ओबेदुल्लागंज की समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

न्यूज़ सोर्स : ipm