औबेदुल्लागंज थाने में पदस्थ ASI इंटरनल राहुल सिंह दांगी का स्थानांतरण  भोपाल सायबर सेल में हो गया है। अपने सरल स्वभाव से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले श्री दांगी ने जाते-जाते भी अपनी एक पोष्ट से क्षेत्र की जनता से भावुक कर दिया है। आप भी देखें क्या लिखा गया है पोष्ट में

अलविदा, औबेदुल्लागंज(हिरानिया), रायसेन*

मैं आप सभी लोगों का बहुत-बहुत आभारी हूँ।

मेरी कर्मभूमि रही औबेदुल्लागंज(हिरानिया) से मेरा आत्मीय लगाव रहा है,इसकी सुंदरता कुछ अलग है,जो इसको विशेष बनाता है, यहां का अद्वितीय एवं अद्भुत दशहरा महोत्सव,महावीर चोला धारक चल समारोह,नवदुर्गा कार्यक्रम,विशाल हनुमान जयंती,गायत्री मंदिर पर सुबह-सुबह योग ध्यान,उमरिया गुरुद्वारा की संगत के साथ लंगर,जाखला धाम पर हनुमान चालीसा के साथ भंडारा कार्यक्रम,और इन सभी कार्यक्रमों में गंगा-जमुना तहजीब का उदाहरण,एसडीओपी कार्यालय स्टॉफ सहयोग,पूरन भैया के मशहूर गुलाब जामुन,डालडा भाई का पान ,तो माखन भाई की चाय,उपदेश भाई की हेयर मसाज,इसके भी पहले सुबह-सुबह पत्रिका पेपर की दरबाजे पर आने की आबाज,उपेन्द्र भाई की निःस्वार्थ समाज सेवा,महावीर कॉलोनी के बृक्ष,नेशनल हाइवे के चौराहे पर बसा ये छोटा-सा शहर अपने आप में अलग और विशेष है।

इसके अलावा भोजेस्वर शिव मंदिर,मां वेत्रवती उद्गम स्थल,आशापुरी मंदिर समूह,निर्माणाधीन सूर्य मंदिर,डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर (रातापानी टाईगर रिजर्व)(कैरीमहादेव,रातापानी डेम,दाहोद डेम,घोघरा घाट,बर्रुसौत रेस्टहाउस,देलाबाड़ी)एवं इसकी गोद मे बसे बोरपानी,पांझिर,बन्दरपूछ,भूतपलासी,जावरा मलखार, ये सब इसको कुछ विशेष बनाते है।ईश्वर ने चाहा तो दोवारा भी सेवा करने का मौका मिलेगा।

आप सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद।

 Facebook

न्यूज़ सोर्स :