ग्राम झिरी में बेतवा नदी उदगम पर लगी जल चौपाल , किया श्रमदान

औबेदुल्लागंज। मप्र शासन एवं मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के निर्देश पर विकासखण्ड में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ सर्वप्रथम ध्वज पूजन के साथ मप्र जन अभियान परिषद एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम झिर्री में मां बेतवा उदगम स्थल पर किया गया। एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं मप्र जन अभियान परिषद रायसेन के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत एवं ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार की उपस्थिति में नवांकुर संस्थाओं एवं ग्रामीणों एंव वन विभाग के सहयोग में जल चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान बैतवा नदी के संरक्षण को लेकर संवाद कार्यक्रम हुआ वहीं नदी पर श्रमदान,सफाई एवं बोरी बंधान,पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच कमल सिंह गुर्जर, नवांकुर संस्था अध्यक्ष सुनील सेरिया, वीर सिंह चौहान, बारेलाल नायक हरनाम सिंह,शामिल रहे,वहीं विकासखण्ड में सुलतानपुर में नववर्ष का स्वागत स्वयंसेवकों ने वैदिक पद्विति से किया। सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाताओं एवं स्टूडेंट ने जल गंगा संवर्धन अभियान पर सुंदर रंगोली बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया।