भोपाल। स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जन अभियान परिषद के तत्वाधान में मुख्यमंत्री मोहन यादव  के निर्देशन में प्रदेश की बावड़ी तालाब छोटेण्छोटे जल स्रोतों को फिर से स्थापित करने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्य किया जा रहा हैं । मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक बकुल लाड के निर्देशन में परिषद के वालिंटियर जमीनी स्तर पर इस कार्य को कर रहे है। जल को बचाने का यह अभियान   30 मार्च 2025 से प्रारम्भ होकर 30 जून 2025 तक चलेगा। इस अभियान में 2 लाख जलदूत एवं 55 हजार गांवों में जल प्रबंधन के सामुदायिक प्रयास से जल को सहेजनी के प्रयास किये जाएंगे। 

9 लोग, जलाशय और temple की फ़ोटो हो सकती है

25 लोग, the Western Wall और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

6 लोग की फ़ोटो हो सकती है

12 लोग, water hyacinth और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

9 लोग और लोग तैर रहे हैं की फ़ोटो हो सकती है

12 लोग की फ़ोटो हो सकती है

 

 

4 लोग और पाठ की फ़ोटो हो सकती है9 लोग और वह टेक्स्ट जिसमें 'பහ- पनाचर Paya 125 संवर्धन 3 লা पन्ला स्तरीय स्तरीय। मार्च: विगाक- प्रशासन जिला .口菌新園造蜜' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है11 लोग और वृक्ष की फ़ोटो हो सकती है16 लोग और पाठ की फ़ोटो हो सकती है15 लोग और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

6 लोग की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm