मप्र में 2 लाख जलदूत एवं 55 हजार गांवों में जल प्रबंधन के सामुदायिक प्रयास

भोपाल। स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जन अभियान परिषद के तत्वाधान में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश की बावड़ी तालाब छोटेण्छोटे जल स्रोतों को फिर से स्थापित करने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्य किया जा रहा हैं । मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक बकुल लाड के निर्देशन में परिषद के वालिंटियर जमीनी स्तर पर इस कार्य को कर रहे है। जल को बचाने का यह अभियान 30 मार्च 2025 से प्रारम्भ होकर 30 जून 2025 तक चलेगा। इस अभियान में 2 लाख जलदूत एवं 55 हजार गांवों में जल प्रबंधन के सामुदायिक प्रयास से जल को सहेजनी के प्रयास किये जाएंगे।