औबेदुल्लागंज के बच्चों ने विधानसभा सत्र देखा, माननीयों से मिले, किया सम्मान और सीखा लोकतंत्र का पाठ

ग्लोबल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, औबेदुल्लागंज के 52 रैंक होल्डर विद्यार्थियों के लिए आज का दिन प्रेरणा, गौरव और सीख से भरा रहा। पहली बार किसी स्कूल ने औबेदुल्लागंज जैसे ग्रामीण अंचल से अपने मेधावी विद्यार्थियों को विधानसभा दर्शन हेतु ले जाकर इतिहास रच दिया।
छात्रों ने न सिर्फ मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को सजीव रूप में देखा, बल्कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से उनके कक्ष में मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। साथ ही पूर्व पर्यटन मंत्री एवं भोजपुर विधायक हमारे भाई साहब श्री सुरेन्द्र पटवा जी, पूर्व उद्योग मंत्री एवं विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा जी सहित अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधियों से आत्मीय भेंट भी हुई।
इस अवसर पर छात्रों की ओर से माननीय अध्यक्ष को उनके सम्मान में एक हस्तनिर्मित चित्र, उनके व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर आधारित एक स्वरचित कविता, औबेदुल्लागंज और विद्यालय की पांच वर्षीय यात्रा पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक, तथा विद्यालय निदेशक द्वारा लिखित “The Subconscious Mind” विषयक स्वलिखित पुस्तक भेंट स्वरूप दी गई, जिसे उन्होंने बहुत आत्मीयता से स्वीकार किया।
भारी वर्षा और मार्ग की कठिनाइयों के बावजूद बच्चों का उत्साह डिगा नहीं। शिक्षिका श्रीमती नीता नागर, प्रशासनिक सहयोगी श्री रोशन नागर एवं श्री राहुल नागर के मार्गदर्शन में यह पूरी यात्रा सुरक्षित, प्रेरक और ज्ञानवर्धक रही।
छात्रों ने लोकतंत्र को इतने करीब से देखकर गौरव महसूस किया और आभार जताया कि उनके विद्यालय ने उन्हें यह विशेष अवसर प्रदान किया। इस यात्रा ने बच्चों को आत्मविश्वास, जनसरोकार और नेतृत्व का पाठ पढ़ाया, जिसे वे जीवन भर स्मरण रखेंगे। यह दिन न सिर्फ बच्चों के लिए, बल्कि पूरे औबेदुल्लागंज के लिए एक गौरवशाली अध्याय बन गया।