भोपाल : राजधानी भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों के बीच व्यापक स्तर पर सोने की खेप मिलने से सनसनी फैल गई. भोपाल के मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने एक वाहन से 52 किलो सोना बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है. सोने की ये खेप एक कार में लदी थी. आयकर विभाग के अफसर मामले की जांच में जुटे हैं. बड़ा सवाल ये है कि ये सोना आखिर है किसका.

बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई

आयकर अधिकारियों को अंदेशा है कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर दबिश दी गई है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं. मामले के अनुसार भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई 3 दिन से चल रही है. बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आईटी टीम को सुराग मिले थे भदभदा के मेंडोरी में सोने की खेप पड़ी है. इसके बाद 100 पुलिसकर्मियों की टीम 30 वाहनों के काफिले के साथ मौके पर पहुंची.

आयकर विभाग के छापों में 10 करोड़ कैश मिला

पुलिस व आयकर विभाग की टीमों ने देखा कि जंंगल में एक लावारिस कार खड़ी है. जब कार की तलाशी ली गई तो टीमों को कार से 52 किलोग्राम सोना मिला. बता दें कि आयकर विभाग के अफसरों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल-इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब तक की कार्रवाई में करीब 10 करोड़ कैश के अलावा ज्वैलरी बरामद की गई है. माना जा रहा है कि बरामद सोना इन्हीं में किसी का हो सकता है. आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है, ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था.

Image

न्यूज़ सोर्स : ETV