गर आप समाज में परिवर्तन लाना चाहते है तो महिलाओं को सामाजिक-शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं। यह मानना है, बैतूल जिले के आठनेर ब्लाक में ंसन 1982 से सेवा दे रहीं उपमा दीवान का। उपमा दिवान विकास सेक्टर के अनेकों आयामों में महिलाओं को जोड़ने एवं उन्हे प्रगतिशील बनाने में अपना अहम योगदान दे रहीं है।

डाॅ उपमा यह कार्य परिवार के सहयोग एवं अपने सहभागियों के सहयोग से करती हैं। इस पूरे कार्य के लिए वह तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग करती हैं। डाॅ उपमा का मानना है अगर आप समाज सेवा में कार्य करना चाहते हैं तो ग्राम की पृष्ठभूमि में अपने आप को घूलना मिलना पड़ता है। 

सिरडी संस्था के माध्यम से महिलाओं को महिला किसान की भूमिका से पंचायत में नेृतृत्व कौशल के माध्यम से लीडरशिप सीखाने से लेकर महिला उद्यम एवं आजीविका, स्तनपान,जैविका किसान जैसे कई आयामों पर कार्य करने में डाॅ उपमा के अनेकों योगदान रहे हैं।

आपके द्वारा सामुदायिक विकास के लिए किये जा रहे कार्य

  • एकल महिला (विधवा, अलग हुई, घर से निकाल दी गई, अविवाहित) समूह और संघ।
  • पंचायतों में भावी नेता
  • जैविक कृषि को बढ़ावा देना
  • किशोरियों का प्रशिक्षण
  • गर्भवती, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के लिए स्थानीय पौष्टिक सामग्री और जड़ी-बूटियों के उपयोग का कार्यक्रम
  • ताना बाना (आदिवासी क्षेत्रों में बुनकर परियोजना)
  • गांवों में मवेशियों के लिए पीने के पानी की टंकियाँ
  • सुदूर गाँव में पीने के पानी की योजना (3000 फीट की ऊँचाई पर)
  • 10 गाँवों में राम कोठी (दान के आधार पर कई गाँवों में अनाज बैंक)
  • युवा श्रम साधक समाज (गाँवों में युवाओं का संगठन)
  • जागो बाई अभियान (महिला अधिकारों के लिए अभियान)।
  • 17 गांवों में 12 से 18 वर्ष की किशोरियों के लिए अरुणोदय क्लब
  • गांवों के लिए सांसद और विधायक निधि का उपयोग
  • महिलाओं द्वारा सौर ऊर्जा से खाना पकाना
  • शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए कार्यक्रम
  • गांवों में आईसीटी का उपयोग (2002 से कई परियोजनाएं)
  • सेवा साथिन वेब पंचायत (ग्रामीणों को जानकारी और मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना)
  • दूर-दराज के गांवों की लड़कियों के लिए छात्रावास
  • 3 गांवों में बीज बैंक। (छोटे अनाज)
  • होम्योपैथी दवाओं से मलेरिया और अन्य बीमारियों का उपचार (सूची में शीर्ष से 5वां) घेंघा रोग का उपचार

 

न्यूज़ सोर्स :