अक्षय पात्र फाउंडेशन ने कराया 1 करोड़़ मध्यान्ह भोजन थाली का इंतजाम,मप्र सरकार ने किया सम्मानित
BHOPAL- अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा भूखे और जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता है। इस फाउंडेशन द्वारा अब तक करीब 4 अरब से अधिक लोगों को भोजन कराया गया है। इसी क्रम में आज भोपाल में अक्षयपात्र संस्था के द्वारा 1 करोड़़ मध्यान्ह भोजन थाली-भोजनमद्ध की कार्यसिद्धि में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, पंचायत एवं ग्रमीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में छात्रों एवं संस्था के कर्मचारियों को सम्मानित किया, सीएम ने स्वच्छता,शुद्धता और हाइजीन का ध्यान रखने के लिए संस्था को बधाई।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के जन्मदाता प्रभुपाद ने इस किचन की शुरुआत की है और आज करोड़ों बच्चे इस किचन के माध्यम से अपना पेट भर रहे हैं। अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचन के क्वालिटी विभाग में कार्यरत आशीष पाठक ने बताया कि इस किचन की शुरुआत प्रभुपाद जी की प्रेरणा के अनुसार हुई है. प्रभुपाद ने जब एक कुत्ते और एक बच्चे को खाने के पीछे झगड़ते हुए देखा। तो उनका मन भर आया और उन्होंने पहले अपने घर से बच्चों को खाना खिलाने की शुरुआत की। उन्हीं के इस प्रकल्प को हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं और आज मथुरा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक बच्चे प्रतिदिन खाना खाते हैं। उन्होंने बताया कि 2004 में इस किचन की शुरुआत हुई थी और आज 1 लाख से अधिक बच्चों को यह किचन प्रतिदिन भोजन परोसती है।