BALAGHAT- लोक कला मंच छत्तीसगढ़ की शास्त्रीय संगीत पर श्रीकृष्ण राधा की रासलीला की शुद्ध धार्मिक प्रस्तुति को देखकर देर रात्रि में सहसा विश्वास ही नही हुआ की हमारे ग्रामीण क्षेत्रो का कद देखते देखते विराट सा हो गया है,मंच पर संगीत के बड़े बड़े कलाकारों के स्वरों में जब पूरे कार्यक्रम भर एक से बढ़कर एक भावपूर्ण न्रत्य की प्रस्तुति हुयी तो गुड्डा भैया भी लंबे समय तक एक दर्शक की भांति चुपचाप श्रीकृष्ण के दरबार मे अन्तर्ध्यान से होते देखे गये, सम्बोधन में गुड्डा भैया ने जब क्षेत्र व उनके रिश्ते का परिचय कराया तो पटेलटोला सिकन्दरा ने भी एक स्वर में सहमति प्रदान की,कार्यक्रम में सर्वश्री कन्हैया खैरवार, सुभाष पारधी किसान नेता,डेलीराम ठाकरे,संतलाल मात्रे,श्रीराम ठाकरे,रामकृष्ण कावरे,परमेश पंचेश्वर,देवेंद्र जी चौधरी,सन्तोष आड़े, अनीश मिश्रा आदि ने अपनी सक्रियता भी प्रदर्शित की
8 लोग और dais की फ़ोटो हो सकती हैग्राम बेनी टोला, ग्राम कान्हड़गांव एवं ग्राम भेंडारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो

Sudhir Sharma 

न्यूज़ सोर्स :