सिख समाज ने नगर मैं निकाली शहादत को संमर्पित जागृति रैली
रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) सिख संप्रदाय के गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र नो वर्षीय बाबा जोरावर सिंह जी और सात वर्षीय बाबा फतेह सिंह जी के शहीदी बाल दिवस पर, वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर में स्थित गुरुद्वारा संत संतोखसिंह भजनगढ़ में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ,, वही कार्यक्रम में हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के अकस्मात निधन पर सभी ने शोक व्यक्त कर भगवान से प्रार्थना की गई थी कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,, नगर में होशंगाबाद मार्ग पर स्थित पंचायती गुरुद्वारा से भजन कीर्तन जागृति रैली निकाली गई,, यह रेली नगर भ्रमण करते हुए अर्जुन नगर के गुरुद्वारा पहुंची,,, वही अर्जुन नगर गुरुद्वारा में कथाकार जगजीत सिंह जीते भैया ने कहा कि छोटी सी उम्र में दोनों साहिबजादो ने अपने सनातन संस्कृति धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणो की आहुति देकर शहीद हो गए थे,, उन्होंने ऐसे कई प्रसंग भी अपनी कथा में सुनाएं,, तत्पश्चात गुरुघर के वजीर भगवान सिंह ने अरदास की,, एवं प्रसादी वितरण ओर लंगर चला,,, वाल दिवस शहीदी कार्यक्रम मे मुख्यरुप से सुरजीत सिंह बिल्ले,,सुरजीत सिंह गिल,, देबेन्द्र सिंह राजू,, पवन खालसा,, लखविंदर सिंह लख्खी,, राजू किंगर,, कवीर पंथी वावा साहिव,, टेलर गंगाराम साहू,,परमजीत पहलवान,, गुरुचरण सिंह नायक,, आदि सहित माताऐ बहने बडी संख्या मे पधारीं थी,, वहीं नोनिहाल वाल गोपाल बालको मे भी अति उत्साह देखा गया था !