औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद जिला रायसेन द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सॉची में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड की पांच नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।  ब्लाक समन्वयक निशा पटेल ने बताया  यह कार्यक्रम ग्राम विकास की परिकल्पना पर आधारित था।  प्रशिक्षण   में परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर,  कार्यपालक निदेशक  डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पाण्‍डेय, संभाग समन्वयक  वरुण आचार्य ,जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत  एवं अनेकों क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवियों  द्वारा मागदर्शन प्रदान किया गया। मण्डीदीप सेक्टर से वीर सिंह चौहान, औबेदुल्लागंज सेक्टर से सुनील सेरिया,चिखलौद सेक्टर से बारेलाल नायक ,गौहरगंज सेक्टर से हरनाम सिंह , एवं सुल्तानपुर  सेक्टर से ओमप्रकाश चौहान शामिल थे।

 

9 लोग और dais की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :