परंपरागत कला को चिन्हित कर उसे उद्यम के रूप में सृजित कर सकती हैं नवांकुर संस्थाएं- राज्यमंत्री मोहन नागर
रायसेन । अभियान परिषद जिला रायसेन द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सॉची में दूसरे दिन जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री मोहन नागर पहुंचे। इस दौरान श्री नागर ने नवांकुर संस्थाओं को आदर्श ग्राम के निर्माण को लेकर विस्तार से बताया। इस दौरान श्री नागर ने कहा आज पारंपरिक कला समाप्त होती जा रही है,ये पारंपरिक कलाओं को आप चिन्हित कर उनके उत्पादों को प्रमोट कर उस ग्राम को "समृद्धि" की ओर ले जा सकते हैं। ग्रामों में पशु आधारित उत्पादो को बढ़ाकर ग्राम को उद्यम ग्राम के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। नवांकुर संस्थाएं मप्र के मुख्यमंत्री की विकसित मप्र एवं परिषद के रचनाकर स्व अनिल माधव दवे जी के आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर आगे बढ़ें। श्री नागर ने कहा परिषद इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से अपको प्रशिक्षत करता रहेगा,आने वाले दिनों में मेंटर्स एवं क्षेत्र के स्वैच्छिक संगठनों का भी प्रशिक्षण अयोजित होगा।