बालाघाट। श्रीमती लता पटले और श्री मूलचन्द पटले की सुपुत्री कु आकांक्षा पटले द्वारा यूजीसी नेट हिन्दी साहित्य से 99.86 परसेंटाइल के साथ क्रेक कर घर परिवार और समाज का नाम रौशन किया गया है।  इससे कु आकांक्षा सहायक प्राध्यापक, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी के लिए पात्र हो सकेगी। कु आकांक्षा प्रतिभाशाली है। आपकी पहली कृति मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी, भोपाल द्वारा प्रकाशन हेतु चयनित कर 21000 रुपये की राशि प्रकाशनार्थ प्रदान की गई थी। सुखवाड़ा आपकी उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए आपका मुँह मीठा करने हेतु प्रोत्साहन राशि रु 101 हस्तांतरित करता है।

यूजीसी नेट परीक्षा का कल रिजल्‍ट जारी किया गया है. यूजीसी नेट की जून परीक्षा 2024 के लिए कुल 11 लाख 21 हजार 225 अभ्‍यर्थियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराए थे, जिसमें से सिर्फ 6 लाख 84 हजार 224 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा दी. इसमें से 1 लाख 12 हजार 70 अभ्‍यर्थियों ने पीएचडी के लिए क्‍वालिफाई किया है. वहीं असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 53 हजार 694 उम्‍मीदवारों को सफलता मिली है. इसी तरह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए 4970 अभ्‍यर्थियों ने क्‍वालिफाई किया है.

UGC NET JRF Scholarship: किसे मिलेगी स्‍कॉलरशिप
यूजीसी नेट की जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्‍मीदवारों को यूजीसी की तरफ से स्‍कॉलरशिप दी जाती है. इस बार 4970 उम्‍मीदवार यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलोशिप (UGC JRF) के लिए सेलेक्‍ट हुए हैं. यूजीसी नेट जेआरएफ (UGC NET JRF) के तहत 2 साल के लिए हर महीने 37,000 रुपये की फेलोशिप दी जाती है. पहले जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत हर महीने 31,000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन पिछले साल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अपनी 572वीं बैठक में यूजीसी फेलोशिप योजनाओं के तहत दी जाने वाली फेलोशिप की राशि में संशोधन किया था, जिसके बाद यह राशि बढ़ाई गई थी.

 कौन बनेगा असिस्‍टेंट प्रोफेसर?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नेट परीक्षा (NET Exam) पास अभ्‍यर्थी ही कॉलेज व शैक्षणिक संस्‍थानों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के योग्‍य होते हैं. बिना यूजीसी नेट परीक्षा पास किए कोई भी उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकता. ऐसे में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इस साल असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 53 हजार 694 उम्‍मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता मिली है. बता दें कि पहले असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट पास होने के साथ पीएचडी भी अनिवार्य था, लेकिन बाद में यूजीसी ने इस नियम में बदलाव किया और अब 1 जुलाई 2023 से असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी. अब यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले अभ्‍यर्थी असिस्‍टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे. यूजीसी नेट परीक्षा के तहत कुल 83 विषयों की परीक्षा होती है. इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं, एक पेपर कॉमन होता है और दूसरा अभ्‍यर्थी की तरफ से चुने गए सब्‍जेक्‍ट का होता है.

न्यूज़ सोर्स : ipm