कर्नाटक में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से अब तक 38 की मौत
बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ से अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के कई हिस्से अब भी पानी में डूबे होने से जनजीवन प्रभावित है। राज्य में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। सिद्धरमैया ने कहा, मानसून की बारिश के कारण एक जून से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग घायल हुए हैं। 57 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 208 काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2,682 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तथा 105 मवेशियों की जान गई है।
राज्य में मौसम और फसल की स्थिति का आकलन करने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला पंचायत सीईओ की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि 185 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसलें और 356 हेक्टेयर की बागवानी बर्बाद हुई है। उन्होंने कहा कि कुल बारिश और बाढ़ से 541 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। बैठक में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और कई अन्य वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सिद्धरमैया ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। सीएम ने कहा कि बाढ़ की स्थिति के दौरान किसानों से ऋण की जबरन वसूली नहीं करने का निर्देश दिया गया है।