रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज। विकासखण्ड के प्लास्टिक पार्क जोन तामोट में स्थित  सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ  कपिल कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज नगर के पत्रकारों से दीपावली मिलन एवं संवाद कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि सागर ग्रुप क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर दे रहा है। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव   की मंशा अनुसार सागर ग्रुप रोजगार सृजन हेतु अलग-अलग यूनिट के माध्यम से रोजगार पैदा कर रहा हैं। सागर मैन्युफैक्चरर्स खुद को विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाले धागे और बुने हुए कपड़े के निर्माता के रूप में स्थापित करने का प्रयास करता है। सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले कच्चे धागे का निर्माण हमारी प्राथमिकता में है। हम पत्रकारों से उम्मीद करते हैं कि वे कंपनी से बेहतर समन्वय कर इसके उत्पादों एवं कार्य को जन -जन तक पहुंचाएं। 
इस दोरान कंपनी के नीतीश  तलवार ने कंपनी के कार्य एवं श्रृमिकों के कल्याण संबंधी जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि कंपनी सभी श्रमिकों के हक अनुसार कार्य करती है। कंपनी के अंदर ही वर्कर के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सागर ग्रुप धागा निर्माण के साथ चावल उत्पाद एवं अस्पताल की सुविधाएं भी प्रदान कर रही है।
संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को पारिजात का पौधा भेट किया गया, साथ ही सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकारों को सागर अस्पताल में इलाज हेतु विशेष कार्ड जारी करने की बात भी की गई। 


 

न्यूज़ सोर्स : ipm