शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। जिले के थाना सिटी कोतवाली में एक पीड़िता ने आरोपी लोकेश देवांगन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी लोकेश देवांगन (38 वर्ष), जो रामपुर वार्ड, धमतरी का निवासी है, ने 20 अगस्त 2022 से 16 नवंबर 2022 तक उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए बाध्य किया और शादी करने का वादा किया। बाद में, जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी का पता लगाया, पूछताछ की और आरोपी ने जुर्म कबूल किया। इसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में सउनि. संतोषी नेताम, मआर. अनिता सिंह, आर. शशिकांत नायक, और भूनेश्वर त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।