पीएम मोदी का मास्टर प्लान, 500 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
नई दिल्ली । मास्टर प्लान के तहत देश के 500 रेलवे स्टेशनों का एक साथ कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते एक ही दिन में लगभग इन सभी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इन स्टेशनों का पुनर्विकास ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया जाएगा, जिसमें लगभग 20,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी जिन स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे उनमें प्रयागराज, विजय नगरम, दिल्ली छावनी, नरेला (दिल्ली) और औरंगाबाद शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि परियोजनाओं के पैमाने और देशभर में उनके प्रसार को देखते हुए, रेल मंत्रालय सभी 500 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस स्कूली छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर होगा।
रेलवे का अनुमान है कि उस दिन छात्रों की भागीदारी दो लाख को पार कर जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टेशन पर पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस योजना के तहत अब तक 1,309 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें राजस्थान में 83, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 80 और हरियाणा में 34 स्टेशन शामिल हैं।