कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्राप्त किया रजत पदक
शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया चौधरी ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित तृतीय काशी कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करते हुए विदिशा और महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। साथ ही मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की दूसरी छात्रा वैशाली बड़ोदिया के साथ बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों छात्राएं आगामी प्रतियोगिता में पश्चिमी क्षेत्र के लिए खेलती नजर आएंगी। इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने कहा कि पूरे विदिशा जिले के लिए यह गौरव की बात है। महाविद्यालय की छात्राएं हरेक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। प्राचार्य ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और खेल विभाग तथा खेल अधिकारी कुंदन रारैया की प्रशंसा की।