स्थानीय सामाजिक नेतृत्व को साथ लेकर मुख्यमंत्री की संकल्पना को साकार करने का आह्वान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के राज्य कार्यालय में आज संभागीय अधिकारियों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक मान. उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक में परिषद् की गतिविधियों और उपलब्धियों की समीक्षा करते हुये परिषद् उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने आदर्श ग्राम की विस्तृत कार्य योजना संभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखी। उन्होंने प्रस्फुटन और नवांकुर समितियों के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक नेतृत्व को साथ लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संकल्पना को साकार करने का आह्वान किया।
परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परिषद् के अमले और नवांकुर संस्थाओं के प्रशिक्षण की महत्ता को रेखांकित करते हुये स्पष्ट किया कि आगामी दिसम्बर माह में नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनवरी माह में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं तथा स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों का फरवरी माह में प्रशिक्षण संपन्न किया जाये।
बैठक में पूर्व निर्धारित आयामों पर संभागीय अधिकारियों के द्वारा पॉवरपाईंट प्रजेंटेंशन प्रस्तुत किया गया जिस पर उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक द्वारा निर्देश, मार्गदर्शन और सुझाव प्रदान किये गये साथ ही चार माह की कार्ययोजना के विषय निर्धारित कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
संभागीय समीक्षा बैठक का प्रारंभ भारता माता और सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। बैठक में संभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त राज्य कार्यालय के निदेशक सेल, उपनिदेशक और टास्क मैनेजर ने सहभागिता की।