एडस को लेकर सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट ने किया संवाद
औबेदुल्लागंज। एडस दिवस कार्यक्रम के अतंर्गत वीर सावरकर महाविद्यालय में एडस को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के एमएसडब्ल्यू एव ंबीएसडबल्यू के छात्रों के द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों एवं मेंटर्स की उपस्थिति में संवाद किया गया। इस दौरान जन अभियान परिषद की ग्राम एवं नगर विकास समिति के साथ एडस जागरूकता कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंटस को सहभागी बनने के निर्देश दिये गए।