रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

ओबेदुल्लागंज (संवाददाता) गुरु गोबिंदसिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के पूर्व 25 दिसंबर से वार्ड नं 10 के संत संतोखसिंह भजनगढ गुरुद्वारा से प्रतिदिन नगर मे सुबह 5 बजे प्रभात फेरी रेली निकाली जा रही है,,जिसका नगर में कई जगह पुष्पाहारों से स्वागत किया जा रहा है,, आज वार्ड नं 11 मे ओवरवृज के पास निवासी पत्रकार बजरंग तंवर ने नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर नगर प्रभात फेरी कीर्तन रेली का भव्य स्वागत किया गया, जिसमे अन गिनित लोगो ने आकर भजन कीर्तन का लाभ लिया,, हर साल की तरह इस साल भी भारी ठंड होने के बाद भी भगत लोगो ने पूरी श्रधा के साथ एक होकर पुष्पवर्षा की ओर आगे सबका मनोबल बढ़या,,इस अवसर पर कई गणमान्य जन उपस्थित थे,, 
            यहां बता दे बरिष्ठ कथाकार जगजीत सिंह (जीते भैया) ने बताया कि बजरंग तंवर जी नगर प्रभात फेरी का बिगत 15 वर्षो से स्वागत सत्कार करते आ रहें है,,,इस अवसर पर भजन कीर्तन नगर प्रभात फेरी रेली का स्वागत करने बालो मे मुख्य रूप शामिल थे बार्ड नम्बर 12 के पार्षद सुनील सेरिया,, बार्ड पार्षद राजेंद्र साहू (गुडू भैया),, पत्रकार सुरेश केवट,,पत्रकार हरनामसिंह ठाकुर(मुन्ना भैया),, हिन्दु उत्सव समिति के पूर्ब अध्यक्ष रमेश वसवानी,, सुरजीतसिंह  बिल्ले बीरजी,, पूर्व पार्षद पामेश यादव,, कवीर आश्रम से कैलाश साहिब,, पुष्पा यादव पूछू ।  देवेन्द्र तंवर,,सुहानी प्राची हैप्प्प,, संजू श्यामा,,  रंजना तंवर,, डब्बू ललित मालवीय,, कोमल साहू,,सुनील शर्मा,, जगदीश लोधी,,अंगद पिंटू,, उमेश साहू,,आदि शामिल थे !

न्यूज़ सोर्स :