रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज (संवाददाता) दिनांक 2 जनवरी को नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय औबेदुल्लागंज में मध्य प्रदेश @ 2047 विजन जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,, जिसमें उपस्थित महानुभावो द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए एवं प्रेषित किए गए एवं शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपने-अपने फीडबैक एकत्रित किए गए,,औबेदुल्लागंज नगर में लाल बसो की सेवा तथा मेट्रो ट्रेन एवं सम्पूर्ण शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिए गए,, उद्योगो में बढ़ावा देने का विचार भी रखा गया,जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके, आपस में समूहो द्वारा चर्चा भी की गई, मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे ,वार्ड क्रमांक 4 पार्षद  प्रमोद सेन,वार्ड क्रमांक 6 पार्षद सुजीत यादव, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद सुनील सैरिया, वार्ड 13  पार्षद हेमलता मनोज चौरसिया, वार्ड क्रमांक 7 पार्षद शंकरलाल इरपार्चे,पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री अमीर ममनून, पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौरसिया, डॉ धर्मेंद्र राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औबेदुल्लागंज,, अरविंद तिवारी शिक्षक,अर्चना टेकाम महिला एवं बाल विकास केंद्र औबेदुल्लागंज, भूपेंद्र मेहरा पत्रकार,जन अभियान परिषद निशा पटेल,, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामेश्वर नागर,, आदि इस जनसंवाद कार्यक्रम में,,नगर परिषद के उपस्थित अधिकारी, कर्मचारीयो में मुकेश जैन उपयंत्री,,राजकुमार शर्मा,,  महेश मीणा,, चंद्रभान जैन,, प्रमोद तिवारी,, दीक्षा पटेल,, सुशील चतुर्वेदी,, कनीज़ खान,, रजनीश दुबे,, उमेश चंदेल,, कृष्ण शर्मा,, रेखा बावने,, प्रियंका झरिया,, पवन निरापुरे,, प्रीतम गौर,,  प्रशांत,, मोतीलाल परमार,, कन्हैया धुर्वे,, कीर्ति राम कुशवाहा,, विनोद यादव,, सन्नी अग्रवाल,, आशीष यादव,, संजय बाजपेई,, सुभाष सराठे,, जितेंद्र सिरसवाल,, शम्मी बाई,, अनीता बाई,, आदि समस्त कर्मचारियों की विशेष रूप से उपस्थित रहे!

न्यूज़ सोर्स : ipm