भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ कि‍या । यह कार्यक्रम महात्‍मा गांधी विद्यालय में आयोज‍ित हो रहा है। प्रशिक्षण के लिए कंपनियों द्वारा चयनित प्रत्येक जिले के अभ्यर्थी एकत्र होंगे, मुख्यमंत्री उन्हें अनुबंध पत्र वितरित करेंगे। योजना के अंतर्गत युवाओं को आन द जाब ट्रेनिंग (ओजेटी) के साथ आठ हजार से 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाना है।

प्राइवेट स्‍कूल से बेहतर शिक्षा सरकारी स्‍कूलों में शिक्षा दी जाती है। हम अपने बच्‍चों को बेरोजगारी भत्‍ता नहीं बल्‍कि काम सीखाने की तैयारी कर रहे है। ज‍ितने भी युवा आएगे सभी को प्रशिक्षण द‍िया जाएगा, ज‍िससे वह नवीनतम तकनीक से ट्रेेनि‍िग दी जाएगी और स्‍टाइफंड भी द‍िया जाएगा। संत रविदास ट्रेनिंग पार्क खोला जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने सभी चयन‍ित बच्‍चों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने मंच पर सात प्रतिभागि‍यों को प्रदान क‍िए।

न्यूज़ सोर्स : ipm