औबेदुल्लागंज। नमामि गंगे परियोजना के तहत जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए 5 जून से 16 जून तक चलाए जा रहे विशेष अभियान  के तहत आज नगर के हिरानिया तालाब पर नगर परिषद द्वारा सफाई एवं गहरीकरण कार्य कार्य सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ। तीन घण्टे तक नगर के नागरिकों एवं जन अभियान परिषद के समन्वय में जन भागीदारी से नगर के नागरिकों द्वारा तालाब में फैली गंदगी, पोलीथीन आदि की सफाई की गई।  नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे ने बताया कि परिषद की सीएमओ सोनाली शर्मा के निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है। नगर की जल प्रदाय पाइप लाइन में टोटी लगाने से लेकर तालाब पर गहरीकरण एवं सफाई अभियान जारी है। इसी के तहत जन समुदाय में जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने 9 जून को हिरानिया माता मंदिर पर कलश यात्रा एवं छात्र-छा़त्राओं से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। 10 से 12 जून को उमरिया में पुरानी बावड़ी की सफाई की जाएगी। 13 से 15 जून को खिल्लीखेड़ा स्थित तालाब पर की सफाई की जाएगी। 16 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर अर्जुन नगर शिव मंदिर में गंगा आरती एवं भजन समारोह का आयोजन होगा। 
 आज सफाई अभियान में बड़ी मात्रा में तालाब से कचरा निकाला गया। जेसीबी के माध्यम से तालाब के आसपास पड़े ठोस अपष्ठि पदार्थ को अलग किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सोनू चौकसे, नगर परिषद उपाध्यक्ष नमिता अग्रवाल,जन अभियान परिषद की समन्वयक निशा पटेल, उपयंत्री मुकेश जैन ,पार्षद सुनील सेरिया, गुड्डू साहू, सुजीत यादव, हेमलता मनोज चौरसिया, सरोज रामेश्वर नागर, नगर परिषद के अधिकारी -कर्मचारी एवं क्षेत्र के स्वैच्छिक संगठन, नवांकुर संस्थाएं पत्रकार शामिल थे।

 

न्यूज़ सोर्स :