रेल यात्री ध्यान दें - 5 दिन तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
भोपाल । रेल यात्री ध्यान दें,भोपाल-इटारसी रेलमार्ग से होकर चलने वाली पंचवेली, जनशताब्दी, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनें एक से पांच दिन तक निरस्त रहेंगी। वहीं जबलपुर से सोमनाथ के बीच चलने वाली अप व डाउन ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से गुजारा जाएगा। भोपाल-इटारसी रेलखंड पर पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन फ्लाइओवर कार्य की वजह से नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए सलाह दी है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त से 27 अगस्त तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर–रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।