रेलवे में 11588 पदों पर भर्ती ,शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी
RRB NTPC अधिसूचना 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC 2024 परीक्षा के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी है। विस्तृत अधिसूचना 7 सितंबर, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी । RRB NTPC आवेदन पत्र 2024 14 सितंबर, 2024 को जारी किया जाएगा ।
भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक आरआरबी एनटीपीसी का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसके तहत रेलवे में 11588 पदों पर भर्ती होगी. रेलवे में सरकारी नौकरी चाहने वाले ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह गोल्डेन चांस है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड वाइज करनी होगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार पत्र में आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है. जबकि अंडरग्रेजुएट (12वीं पास) लेवल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा.
RRB NTPC 2024 : रेलवे में वैकेंसी डिटेल और सैलरी
पद के नाम | वैकेंसी | सैलरी |
चीफ कॉमर्शियल टिकट सुपरवाइजर | 17376 | पे लेवल-6 (34400 रुपये) |
स्टेशन मास्टर | 994 | पे लेवल-6 (34400 रुपये) |
गुड्स ट्रेन मैनेजर | 3144 | पे लेवल-5 (29200 रुपये) |
जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट | 1507 | पे लेवल-5 (29200 रुपये) |
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट | 8113 | पे लेवल-5 (29200 रुपये) |
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क | 2022 | पे लेवल-3 (21700 रुपये) |
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- | 361 | पे लेवल-2 (19900 रुपये) |
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- | 990 | पे लेवल-2 (19900 रुपये) |
ट्रेन क्लर्क | 72 | पे लेवल-2 (19900 रुपये) |
RRB NTPC 2024 : उम्र सीमा
ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल और 12वीं लेवल पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
RRB NTPC 2024 : अप्लीकेशन फीस
एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर और अल्पसंख्यकों या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपये है. ध्यान रहे कि ईबीसी कैटेगरी ओबीसी और EWS से अलग है. इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है. सीबीटी परीक्षा में शामिल होने के बाद बैंक चार्ज काटकर शेष फीस वापस हो जाएगी.
किस पद के लिए कब से कर सकते हैं अप्लाई
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन का लिंक 14 सितंबर 2024 को खुलेगा और 13 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. वहीं अंडरग्रेजुएट यानी 10 + 2 कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन लिंक 21 सितंबर 2024 को खुलेगा और 20 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. इस दौरान ही कैंडिडेट्स आवेदन कर दें.
कौन कर सकता है आवेदन
आरआरबी एनटीपीसी की ग्रेजुएट वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही अंडरग्रेजुएट वैकेंसी के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 की परीक्षा पास की हो. ग्रेजुएट वैकेंसी के लिए एज लिमिट 18 से 36 साल है और अंडरग्रेजुएट वैकेंसी के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल तय की गई है.
कहां से भरना है फॉर्म
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रीजन की वेबसाइट पर जाना होगा. रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा तब होगा जब एप्लीकेशन लिंक खुल जाएगा.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें सबसे पहले सीबीटी टेस्ट स्टेज 1 ली जाएगी. इसके बाद सीबीटी स्टेज 2 टेस्ट होगा. अगले चरण में टाइपिंक स्किल टेस्ट/कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा (ये पद पर निर्भर करेगा), इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सेलेक्शन के लिए सभी चरण पास करना जरूरी है.
लिंक
RRB :: Log In (rrbapply.gov.in)