मंडीदीप। अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध पखवाड़ा के तहत मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल व कृषक सहयोग संस्थान ने संयुक्त रूप से सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक संचालित होगा। इस दौरान  मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर सघन जन जागरूकता अभियान चलाकर मानव तस्करी रोकने के लिए बैनर,पोस्टर,माईकिंग आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ एच बी सेन ने बताया इस पहल का उद्देश्य लोगों को मानव तस्करी के भयावह दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और समाज में सतर्कता बढ़ाना है।
संदिग्धों से की पूछताछ-
प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को मानव तस्करी की गंभीर समस्या, इसके खतरों और इसके शिकार लोगों के अनुभवों से अवगत कराया गया। रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दी। रेलवे के एनाउंसमेंट माइकिंग के माध्यम से सतर्क रहने और सहयोग देने की अपील की गई। साथ ही RPF जवान ने डिब्बों में संदिग्धों से पूछताछ की,सन्तुष्ट होने और आगे जाने दिया।

संभावित संदिग्धों की सूचना हेतु दिया नंबर-
आरपीएफ और के एस एस के कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को जागरूक किया गया कि संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस या रेलवे के टोल-फ्री नंबर (139) पर सूचना दें। या रेलवे स्टेशन मास्टर को शिकायत दर्ज कराए। इस अवसर पर जगदीश शर्मा,शिवनारायण सेन,राजकुमार और आरपीएफ के जवान सम्मलित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm