ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, औबेदुल्लागंज द्वारा कक्षा IX, X एवं XI के 90 छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक फिल्म भ्रमण का आयोजन किया गया। छात्रों को तारे ज़मीन पर फिल्म दिखाई गई, जिसका प्रदर्शन DDX थिएटर, भोपाल में हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को सीखने में आने वाली चुनौतियों, विशेषकर डिस्लेक्सिया जैसी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाना और उनके भीतर सहानुभूति, समझ व सहयोग की भावना को जागृत करना था।
फिल्म ने एक प्रतिभाशाली लेकिन उपेक्षित बालक की संघर्षपूर्ण यात्रा को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों ने फिल्म से गहरे जीवन मूल्य सीखे – जैसे आत्मविश्वास, धैर्य, स्वीकार्यता और दूसरों के दृष्टिकोण को समझना। यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि छात्रों के मन में सकारात्मक प्रभाव भी छोड़ गया।

न्यूज़ सोर्स : ipm