सामुदायिक सहभागिता से प्रस्फुटन समिति ने 15 दिन में गहरा कर दिया दाहोद का तालाब

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत, ग्राम दाहोद में एक तालाब का गहरीकरण ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और स्थानीय ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से हुआ है। इस कार्य को ग्राम के सरपंच महेश पटेल एवं प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सज्जन नागर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से श्रमदान से किया, जिससे तालाब का गहरीकरण और जीर्णोद्धार हुआ। इस पहल से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिला है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी भी मजबूत हुई है। इस कार्य में ग्रामीणों ने श्रमदान करके तालाब के निर्माण में सामुदायिक नेतृत्व कौशल का परिचय देते हुए इस कार्य को किया है जो जल संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ग्राम दाहोद में जन सहभागिता हुए इस कार्य के बारे में जानकारी देते हुए जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार एवं मण्डीदीप सेक्टर प्रभारी वीर सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्य को पंद्रह दिन से समिति के सदस्य एवं ग्रामीण समन्वित प्रयास से कर रहे हैं । ग्रामीणों का यह कार्य सराहनीय है।
इस श्रमदान में करण सिंह नागर,रोशन नागर,छगन भाई,पदम सिंह नागर,शुभम,नीरज,संतोष राठौर,सुनील नागर,किशोरीलाल,गुलाब सिंह,अमन,बब्लू भैया,गजराज,रितिक मालवीय,हरि सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस कार्य को सफल बनाया है।