: आतंकवादियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा अभियान जारी है। बारामूला और राजौरी में एनकाउंटर हो रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज राजौरी का दौरा करेंगे। प्रदेश में जी-20 की मीटिंग से पहले आतंकी एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं, लेकिन सेना भी पूरी तरह से मुस्तैद है। कश्मीर घाटी में 22-25 मई के बीच जी-20 की होना है। अधिकांश बैठकों श्रीनगर में होंगी।

राजौरी के बलिदानियों को श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में बलिदान हुए पांच सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

 सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलाबारी में 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है और 1 और के घायल होने की संभावना है। अब तक की गई बरामदगी में 1 AK56, AK के 4 मैग, AK के 56 राउंड, मैग के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड और 1 गोला बारूद शामिल हैं। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। ऑपरेशन जारी है।

 

 

 

न्यूज़ सोर्स : ipm