भोपाल। कौआ प्रकृति के संरक्षण का अभिन्न इको सिस्टम वाहक हैं, लेकिन कुछ माह में देशभर में 400 से अधिक कौऔ की मौत के आकड़े मीडिया रिपोर्ट अनुसार प्रदर्शित हो रहे हैं। बिहार -महाराष्ट एवं मप्र में अलग-अलग जगहों पर कौओं को उड़ते उड़ते ही जमीन पर मरते हुए देखा जा रहा है। यहां मप्र के शहडोल जिले के झीक बिजुरी क्षेत्र में कौओं की मौत का कारण बर्ड फ्लू ;भ्5छ1द्ध पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए चिकित्सीय टीम गठित कर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग शुरू की। अब तक 150 से अधिक कौए मरे हैंए लेकिन इंसानों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पशु एवं डेयरी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर कराई गई जांच के बाद इसका कारण बर्ड फ्लू ;एच 5 एन 1 द्ध बीमारी का होना सामने आया है। इसके बाद एहतियात के तौर पर जिले का स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि जब शासन से इसकी जानकारी जिले के स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो हमने तत्काल ही इसके लिए एक चिकित्सीय टीम का गठन कर उसे प्रभावित क्षेत्र झींक बिजुरी के लिए रवाना कर दिया है। तीन सदस्यीय चिकित्सीय टीम में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर एसडी कंवर, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुमन सोनारे, डॉक्टर सचिन कार्खुर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद अशरफ शामिल हैं।
 

न्यूज़ सोर्स :