नूंह हिंसा में मृतकों की संख्या बढक़र हुई 7
नूंह । नूंह हिंसा में मृतकों की संख्या बढक़र सात हो गई है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई है। नूंह समेत कई जिलों में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि नूंह हिंसा मामले में अभी तक 83 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 165 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नूंह से 139 लोगों की गिरफ़्तारी, गुरुग्राम से 21, पलवल से 5 लोगों की गिरफ्तारी जा चुकी हैं।
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा भडक़ गई थी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने बताया कि जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई है। कानून व्यवस्था बनाने को लेकर केन्द्र से हरियाणा को अर्धसैनिक बलों की 20 कम्पनियां दी गई हैं।