मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपशब्द लिखने पर मासिक पत्रिका के संपादक पर एफआइआर दर्ज
भोपाल । राजधानी के गोविंदपुरा थाने में एक मासिक पत्रिका प्वाइंट मीडिया के संपादक पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बारे में अपशब्द लिखकर प्रकाशित करने पर एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इसे संवैधानिक पद का अपमान बताया गया है। पुलिस जल्द ही संपादक पर गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी। पत्रिका के प्रकाशित जिस लेख पर संपादक पर प्रकरण दर्ज किया गया है, वह 15 जून से 23 जुलाई 2023 के बीच प्रकाशित हुई थी।
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक राजेश मिश्रा , तारिक सिद्दीकी, जगदीश पटेल , निर्भय सिंह धाकड़, सुमित धाकड़ ने लिखित शिकायत की थी, इसमें उल्लेख किया गया कि इस मासिक पत्रिका के संपादक नरेंद्र सिंह ने अपने लेख में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है।उनके लेख में काफी हिंदू धर्म आ संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान किया गया है। इस आधार पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।