भोपाल। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आज की  नई रिपोर्ट में मण्डीदीप को प्रदुषण की स्थिति में भयंकर Poor  स्थिति में बताया गया है। एक तरफ यहां कंपनियों के अफसर सीएसआर का पैसा पर्यावरण सुरक्षा में खर्च होने की बात कर रहे हैं वहीं यह स्थिति बता रही है कि कंपनी अपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी कागंजों में दर्शा रही है। 
रिपोर्ट में देशभर के शहरों की प्रदुषण की स्थिति को बताया गया है ,मण्डीदीप उनमेसे दिल्ली से भी ज्यादा हवा में  जहर घोलने वाला शहर बन गया है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक नगरी मंडीदीप की बात करें तो यहां 11 नवंबर को दिल्ली और चंडीगढ़ से भी अधिक प्रदूषण रहा है।

क्रमांक शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स
1. मंडीदीप 372
2. दिल्ली 352
3. चंडीगढ़ 331
4. चुरु 329
5. झुनझुनू 318

देशभर की स्थिति देखने पीडीएफ लोड करें

AQI_Bulletin_20241111.pdf

न्यूज़ सोर्स : ipm