भगोरिया 2025 का रंग, आदिवासी संस्कृति की अनोखी झलक

भागोरिया एक ऐसा उत्सव है जो उमंगों के रंग और गुलाल को खुद में समेटे हुए है। ये एक ऐसा उत्सव है जो आदिवासियों के जीवन में उत्साह ले कर आता है, एमपी (MP) के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भगोरिया की धूम तो है। जगह-जगह पर भगोरिया मेला भी लगता है लेकिन, इस उत्सव का कनेक्शन सिर्फ एमपी (MP) से ही नहीं देश के कई इलाकों से भी है।
होली के रंगों की तरह, उत्साह के कई रंग भगोरिया (Bhagoria Festival) में देखने को मिलते हैं, ऐसे में जानते हैं, क्यों मनाया जाता है भगोरिया उत्सव और क्या है इस बार खास, आज के इस आर्टिकल में आप ये भी पढ़ेंगें की भारत में भगोरिया उत्सव कहां- कहां मनाया जाता है।
न्यूज़ सोर्स :