बैतूला। जिले के भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत चिल्लौर के भंवईपुरा गांव तक पहुंचने के लिए चार किमी लंबी सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों को बारिश में खासी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। शनिवार को गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर स्वजन और ग्रामीणों ने कपड़े की झोली बनाई और उसे कंधों पर टांगकर चार किमी की दूरी पैदल तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। यहां से निजी वाहन से महिला को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।

ग्राम भंवईपुरा में 19 वर्षीय ललिता पति महेश को शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर स्वजन उसे अस्पताल ले जाने के लिए परेशान हो रहे थे। ग्रामीणों ने दो लकड़ी में चादर बांधकर झोली बनाई और गर्भवती को उसमें डालकर ले जाने की तैयारी की। चार किमी लंबे रास्ते में चामुल नदी बड़ी बाधा भी है। नदी में पानी होने के बाद भी ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर ललिता को मेघनाथ ढाना तक पहुंचाया। यहां से उसे निजी वाहन में सवार कर भीमपुर अस्पताल ले जाया गया।

ग्राम पंचायत के मेघनाथ ढाना से भंवईपुरा की दूरी चार किमी की है। रास्ते में चामुल नदी पैदल आवागमन में बड़ी बाधा बन जाती है। गांव के लोग जैसे-तैसे नदी पार कर जंगल के रास्ते से पंचायत मुख्यालय तक पहुंच पाते हैं। गांव के लोगों ने तो इस बार तय कर लिया है कि सड़क और नदी पर पुल नहीं बनाया जाता है तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

 

 

 

 

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

 

भीमपुर के बीएमओ ब्रजेश यादव ने बताया कि ललिता का सुरक्षित प्रसव कराया गया और उसने बालक को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों की हालत ठीक है। भवईपुर गांव तक सडक़ नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। नेटवर्क नहीं होने के कारण एंबुलेंस को बुलाने के लिए संपर्क करने में भी बेहद दिक्कत होती है।

दर्जनों आवेदन देने पर भी नहीं हो रही सुनवाई

ग्राम पंचायत चिल्लौर के सरपंच श्यामलाल इरपाचे ने बताया कि भंवईपुरा की आबादी करीब 700 की है और यहां पर 460 मतदाता निवास करते हैं। पहले वन ग्राम था इस कारण से रास्ता नहीं बन पाया था। वर्ष 2017 में इसे राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। सुदूर संपर्क सड़क, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बनाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने आवेदन दिए लेकिन जिला स्तर से कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो पाई है।

न्यूज़ सोर्स :