पटवारी भर्ती परीक्षा में लटकी नियुक्तियां
भोपाल । पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम की जांच अब सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा करेंगे। राज्य सरकार ने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। इस जांच में परीक्षा से संबंधित सभी शिकायतों और अन्य विषयों को शामिल किया जाएगा। इसको तैयार करने में कई दिन का समय लगेगा। जांच के बाद 21 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने के लिए समय दिया गया है। अभी पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिए बिंदु निर्धारित नहीं हुए हैं। इसमें समय लग सकता है। एक माह के अंदर इतनी बड़ी परीक्षा की रिपोर्ट सौंपना जांच अधिकारी के लिए संभव नहीं होगा। ऐसा माना जा रहा है कि जांच अधिकारी इसके लिए समय बढ़ाने की मांग करेंगे। अब पटवारी भर्ती परीक्षा का मामला, नई सरकार आएगी, उसी समय पर सुलझ पाएगा। इसको लेकर पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठे अभ्यार्थियों मैं एक बार फिर निराशा देखने को मिल रही है।