नई दिल्ली । भारतीय टीम के अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद एक क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी की की जमकर तारीफ हो रही है। अंगकृष की इस आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें भविष्य का स्टार क्रिकेटर भी माना जा रहा है। अंगकृष ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद युगांडा के खिलाफ शतकीय पारी खेली। वह अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। अंगकृष को खेल विरासत में ही मिला है। उनके माता-पिता दोनो ने भारत की ओर से खेला है। अंगकृष की मां मलिका ने बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जबकि पिता अवनीश टेनिस खिलाड़ी रहे हैं। घरे में खेल का माहौल मिलने से अंगकृष का रुझान भी खेलों की ओर रहा पर मां और पिता के खेल की जगह वह क्रिकेटर बने। वहीं उनके भाई कृषांग टेनिस खेलते हैं। क्रिकेट की ओर उनकी रुचि बचपन से थी जिसके कारण पिता ने उन्हें मुंबई भेज दिया। जहां 11 साल की उम्र में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर से कोचिंग ली। अंगकृष ने 15 साल की उम्र में ही वीनू मांकड ट्रॉफी में 4 मैचों में 2 अर्धशतक सहित कुल 214 रन बना दिए थे और तभी इस क्रिकेटर की ओर लोगों का ध्यान गया।