रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

ओबेदुल्लागंज (सं) आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत रायसेन के मार्गदर्शन मे,, भारतीय स्टेट बैंक एवं म-प्र-डे-रा-ग्रा.आ मि- विकासखंड औबेदुल्लागंज के सहयोग से स्व सहायता समूहो की महिलाओ का कार्यक्रम आजीविका भवन जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज मे आयोजित किया गया ,, जिसमे उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक भोपाल के जनरल इंश्योरेंस मैनेजर श्री राघवेन्द्र कुशवाह के द्वारा ग्राम दिवटिया की सरपंच श्रीमति मोला बाई,,ग्राम बिनेका की उप सरपंच श्रीमति ग्यारसी बाई,, नई दिशा संकुल स्तरिय संगठन की पदाधिकारी श्रीमति सुनीता कुर्वे,, विकाश संकुल स्तरिय संगठन की पदाधिकारी श्रीमति उमा मीना,, एकता संकुल स्तरिय संगठन की पदाधिकारी श्रीमति ममता,, भोजपुर संकुल स्तरिय संगठन से पदाधिकारी श्रीमति ललिता नागर आदि का सम्मान किया गया एवं महिलाओ को जागरुकता के बारे मे बताया गया ,, महिलाओ के आत्म सम्मान के बारे मे भी बताया गया ,, आज विकसित भारत के निर्माण मे महिलाओ की पुरुषो के समान ही सहभागिता है,,इस आयोजन के अवसर पर स्व सहायता समूहो मे जुडी महिलाए जो जनपद सदस्य सरपंच एवं पंच के पद पर है उनका सम्मान भी किया गया एवं विभिन्न प्रकार के खेलो लेमन रेश रस्सी कूद गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,, इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक भोपाल से राघवेन्द्र कुशवाह जी जनरल इंश्योरेंस मैनेजर श्री विनय जी मप्रडे-राग्रा आजिविका विकासखंड औबेदुल्लागंज की समस्त टीम एवं ग्रामो मे गठित स्व सहायता समूहो की अधिक संख्या मे महिलाए उपस्थित रही।

न्यूज़ सोर्स : ipm