Raisen- जिले में माह मार्च में 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी तथा 19 मार्च 2025 को रंगपंचमी का पर्व परम्परानुसार मनाया जाएगा। कलेक्टर   अरूण विश्वकर्मा द्वारा जिले में पर्वो के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कोटवारों/चौकीदारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस एक्ट की धारा 17 के अंतर्गत रायसेन जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आने वाले ग्राम कोटवारों/चौकीदारों को उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 मार्च से 19 मार्च 2025 तक ग्राम कोटवारों/ चौकीदारों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

न्यूज़ सोर्स : ipm