बेटियों के जन्म पर अस्पताल में उत्सव, लक्ष्मी के स्वागत के लिए पहुंचे कलेक्टर

जिला चिकित्सालय मंडला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका जन्म उत्सव हेतु स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा नवजात बालिकाओं के वस्त्र एवं प्रसूता माताओं को पोषण एवं स्वच्छता किट बांटकर समाज में बालिकाओं के महत्व को रेखांकित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बालिका का जन्म वास्तव में एक उत्सव है। नवजात शिशुओं को 6 माह तक अनिवार्य रूप से स्तनपान कराना चाहिए, जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती लीना चौधरी, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय सहित संबंधित उपस्थित रहे।