मंडीदीप द्य औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में 7 से 10 मार्च तक औद्योगिक एक्सपो.2025 होने जा रहा है। इसमें विशाल औद्योगिक प्रदर्शनी लगाई जाएगीए जिसमें देश भर से उत्पादए मशीनरी पार्ट्सए उपकरण, गुणवत्ता नियंत्रणए रोबोटिक्सए आदि उपकरण शामिल रहेंगे। एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा मंडीदीप में 7 से 10 मार्च के बीच 'इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025' का आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो में मप्र सहित देशभर के 200 से ज्यादा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।अग्रवाल ने बताया कि यह तीसरा मौका है जब मंडीदीप में इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मंडीदीप, भोपाल, इंदौर, देवास, पीथमपुर, ग्वालियर सहित अन्य राज्यों के उद्योगपति अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर उद्योगपति मौजूद थे।

AAIM-EX Industrial Expo 2025

न्यूज़ सोर्स :