रायसेन।     जिला पंचायत सभागार में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित स्वैच्छिक संगठनों के प्रशिक्षण वर्ग में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने जिले में अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए एनजीओ को आगे आकर सहभागिता के साथ कार्य करने का आव्हान किया। इस दौरान जिला सीइओ ने पंचायत  द्वारा चल रही कई योजनओं के क्रियान्वयन में चुनौति के दौरान जन अभियान परिषद की समितियों के सहयोग की बात कही। साथ ही कहा कि अब एनजीओ एवं प्रशासन को एक बेहतर समन्वय कर आगे बढ़ना चाहिए। सिर्फ एनजीओ खोल लेने से कुछ नहीं होगा,सरकार के साथ सहभागिता एवं सहयोग भी आपकी जिम्मेदारी है।  सरकार के विभिन्न विभागों के अपने अलग-अलग कार्य हैं एवं चुनौतियां भी हैं ऐसे में एनजीओ को साथ लेकर आगे बढ़ना एक सकारात्मक कदम हो सकता है। जिला पंचायत सीइओं ने प्रधानमंत्री योजना एवं धरती आभा योजना को हर घर तक पहुंचाने में परिषद का नेटवर्क का उपयोग किये जाने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयं पंजीयन करवाने एवं आवास ऐप पर जरूरतमंद को पंजीयन करने का समितियों को निर्देश किया गया।

जन अभियान परिषद की आदर्श ग्राम की परिकल्पना विषय पर संभाग समन्वयक वरूण आचार्य,  द्वारा ग्राम में की जाने वाली गतिविधयों को व्यवस्थित रूप से करने तथा शासन की योजनाओं को जोडने  के कार्य किये जाने को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने जन अभियान परिषद की रूपरेखा रखी। प्रशिक्षण के दौरान  स्वैच्छिक संगठनों को महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन वीरेन्द्र यादव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के बारे में राममोहन रघुवंशी द्वारा प्रशिक्षण दिया। सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन विवेक सूर्यवंशी, मनरेगा जिला पंचायत द्वारा सोशल आडिट की जानकारी दी गई । अंत में समस्त स्वैच्छिक संगठन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये एवं कार्यक्रम समापन आभार राममोहन रघुवंशी द्वारा किया गया ।

 

न्यूज़ सोर्स :