भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाईम टेबल घोषित कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगी. 9वीं कक्षा की परीक्षा 5 से 22 फरवरी और 11वीं कक्षा की परीक्षा 3 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

19 दिसंबर तक चलेगी छमाही परीक्षा

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का समय मिलेगा. दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छमाही परीक्षा 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगी. इसका परिणाम 30 दिसंबर को आएगा. ऐसे में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा. हालांकि, माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अन्य निजी स्कूल इससे मुक्त रहेंगे.

सरकारी स्कूलों की परीक्षा दिसंबर में होने जा रही है. लेकिन स्कूलों में शिक्षक नहीं होने की वजह से कई विषयों का 50 प्रतिशत कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है. सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक खाली पदों पर हाल में ही अतिथि शिक्षकों ने ज्वाइन किया है. ऐसे में कई स्कूलों में तो कुछ विषयों की पढ़ाई ही शुरू नहीं हुई है. अब फरवरी में परीक्षा होने से उनके पास सिलेबस पूरा करने का समय भी नहीं बचेगा.

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. निर्धारित समयावधि में ये पेपर जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे. इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से कलेक्ट कर सकेंगे. कक्षा 9वीं के पेपर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं के पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेंगे.

न्यूज़ सोर्स : Agency